सड़क डामरीकरण की मांग पर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बेरीनाग से पौसा पोस्ताला, चंतोला, नरगोली,औलानी के ग्रामीणों सडक मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डामरीकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में पौसा पोस्ताला, चंतोला, नरगोली,औलानी के ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। कहा कि वर्ष 2003-04 में बेरीनाग से पौसापोस्ताला ,चंतोला,नरगोली, औलानी, सडक का निर्माण किया गया। जिसमें बीस वर्ष बीतने के बाद भी सिर्फ 3 किमी सड़क में डामरीकरण किया गया है। 17 किमी से अधिक बदहाल सड़क में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जैड बैंड के पास आए दिन मलबा आने से यात्रियों को दिक्कत होती है। अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी ने कहा कि डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसमें आपत्तियां लगकर प्रस्ताव वापस आ गया है। आपत्तियों को दूर कर शासन को दुबारा पत्र भेजा जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह,हयात सिंह डसीला,प्रमोद उप्रेती,दीपक राठौर,मदन मोहन सिंह,त्रिलोक सिंह,भाष्कर कुमार मौजूद रहे।