संसद परिसर में वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन, सोनिया गांधी बोलीं- सरकार को कुछ करना चाहिए

Spread the love

नईदिल्ली, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को लेकर गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई सांसद ऑक्सीजन मास्क लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वे एक बैनर लिए हुए थे, जिसमें प्रदूषण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था, मौसम का मजा लीजिए।
सांसदों ने इसे राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने और केंद्र सरकार से प्रदूषण पर चर्चा करने की मांग की है। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कुछ करे। उन्होंने कहा, छोटे बच्चे परेशान हैं, और मेरे जैसे बुज़ुर्गों के लिए भी यह मुश्किल हो रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है, सरकार को कदम उठाना चाहिए, सभी उनके साथ हैं।
गुरुवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, जबकि इससे पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार पहुंच गया था। गुरुवार सुबह 7 बजे शहर का औसत एक्यूआई 300 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। हालांकि, कई निगरानी केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से धुंध से ढकी हुई है और तापमान में गिरावट से प्रदूषण और बढ़ता दिख रहा है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *