पुल निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
चमोली। 7 फरवरी 2021 में रैणी तपोवन में आयी भंयकर आपदा में जुआ ग्वाड गांव का एक मात्र सम्पर्क मार्ग बह गया था। ग्रामीण विगत दो सालों से नया झूला पुल बनाने की गुहार कर रहे हैं पर अभी तक पुल नहीं बना। शुक्रवार को जुआ ग्वाड के ग्रामीणों और रैणी की जनता सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने आपदा में बहे झूला पुल के शीघ्र निर्माण की मांग के लिए जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी को दिये मांग पत्र में जुआग्वाड के वन सरपंच गुमान सिंह, बख्तावर सिंह, नन्दन सिंह, दिनेश सिंह ने बताया कि उनके गांव का एक मात्र पुल 2 फरवरी 2021 की भयंकर आपदा में बह गया था। विकल्प में जो ट्राली आने जाने के लिए लगाई गयी है वह भी सुरक्षित नहीं है। ग्रामीणों को आवागमन के लिए भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षित पुल और मार्ग न होने के कारण गांव में कोई समारोह भी नहीं हो पा रहे। ग्रामीणों को नित्य कार्यों के लिए आवागमन में परेशानी हो रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीण लगातार जुआ ग्वाड के पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। विभाग, प्रशासन, शासन कोई भी हमारी गुहार नहीं सुन रहा है। जुआ ग्वाड के ग्रामीणों ने शीघ्र क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की मांग जिला अधिकारी से की है।