रामनगर में वन रैंक वन पेंशन को लेकर प्रदर्शन
हल्द्वानी। पूर्व सैनिक उत्थान एवं कल्याण समिति की ओर से वन रैंक वन पेंशन की मांग को रखते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। रविवार को प्रदर्शन में पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शहीद पार्क लखनपुर में शहीदों को याद करते हुए व संगठित पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि नगर नवीन करगेती व सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत के माध्यम से प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और सांसद को ज्ञापन भेजा गया। समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह रावत ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन में अब भी कई विसंगतियां हैं। पूर्व सैनिक संगठन रामनगर के सचिव भुवन सिंह डंगवाल ने बताया कि समान रैंक और सेवा अवधि से सेवानिवृत्त सैनिकों को एक समान पेंशन दी जाए। भले ही उनकी सेवानिवृत्ति किसी भी वर्ष हुई हो। इस दौरान समिति के संरक्षक हरगोविंद पाण्डेय, उपाध्यक्ष दामोदर जोशी, ब्लक प्रतिनिधि चंद्र मोहन मनराल आदि मौजूद रहे।