मूल निवास व सशक्त भू-कानून को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में मूल निवास व सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर सतपुली में प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द ही भू-कानून व मूल निवास को लागू करने की मांग उठाई। कहा कि पहाड़ को बचाने के लिए जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
शुक्रवार को ग्रामीण हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने सतपुली बाजार में रैली निकाली। हाथों में तख्तियां पकड़े लोगों ने सरकार से प्रदेश में भू-कानून व मूल निवास को लागू करने की मांग उठाई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयदीप नेगी ने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए मूल निवास व सशक्त भू-कानून को लागू करना आवश्यक है। प्रदेश में मूल निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की व्यवस्था की जाए। मूल निवास प्रमाण पत्र को ही वैधानिक मान्यता प्रदान की जाए। उत्तराखंड में सख्त भू-कानून न होने से बाहरी प्रदेशों के भू-माफिया औने-पौने दामों में जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, जिससे मूल निवासियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश में पेपर लीक व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में धांधली हो रही है, जिसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है। क्षेत्रीय जन खैरासैंण में नवनिर्मित महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करवाए जाने, लवाड़ मल्ला में स्वीकृत सैनिक विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने, चौमासूधार में निर्मित पालीटेक्निक भवन में नियमित कक्षाएं शुरू किए जाने, सतपुली के आसपास के विकासखंडों के गांवों को सतपुली तहसील में शामिल किए जाने, सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल मोटर मार्ग का निर्माण, सतपुली मल्ली में नगर पंचायत का अतिरिक्त कार्यालय खोले जाने की मांग की है। इस मौके पर सुमित रावत, मनीष खुगशाल, थामेश्वर कुकरेती, तीरथ राही, हरी प्रधान, विकास रावत, नितिन ममंगाई, मोहन लाल धस्माना, कमल नेगी, डब्बल मिंया, इंद्रजीत असवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।