सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
हरिद्वार। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी लेकर हरिद्वार में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। भेल और सिडकुल की कई यूनियन दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में खुलकर आ गई हैं। गुरुवार को प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, राजा बिस्कुट मजदूर यूनियन, कर्मचारी संघ सत्यम अटो, फूड्स श्रमिक यूनियन (आईटीसी) व संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेतृत्व में लोगों ने बीएचईएल, सेक्टर चार के चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की दीपा ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों के आरोप लगाने के बाबजूद बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के नीशु कुमार, राजा बिस्कुट मजदूर संगठन के बृजेश कुमार ने कहा कि सत्ता के चलते बृजभूषण कार्रवाई नहीं हो रही है। कर्मचारी संघ सत्यम अटो के मजदूर नेता चंद्रेश कुमार ने कहा बृजभूषण को जल्द गिरफ्तार किया जाए। फूड्स श्रमिक यूनियन के देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश में बेटियों को सम्मान दिया जाना चाहिए। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के नासिर अहमद ने कहा कि महिला पहलवानों ने सरकार से गुहार लगाई थी कि मामले को संज्ञान में लेकर बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान में दीपा, निशा, लता, पूनम, सुनिता, मालती, नीमा, सुशीला, प्रीति, नीता, जयप्रकाश, निशु कुमार, बृजेश कुमार, मोहन,चन्द्रेश कुमार , नासिर अहमद आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।