हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 10 को होगा प्रदर्शन
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय हिंदू संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 10 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी। जिसे लेकर मानवाधिकार मंच व हिंदु संगठन ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की। कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सकिसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में हिंदुवादी संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जवाहर चौक से लेकर तहसील कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। तत्पश्चात शहीद स्मारक में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।