हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने को प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। नामिक में अंकित की हत्या से आक्रोशित अंबेडकर यूथ समिति में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन से हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। रविवार को नगर में अंबेडकर यूथ समिति अध्यक्ष कैलाश चन्याल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने अंकित को न्याय दो के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष चन्याल ने कहा कि बीते दिनों अपने दोस्त के साथ नामिक गए अंकित की बेरहमी से हत्या की गई है। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। उन्होंने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मागं की है। कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और आरोपियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में ग्राम प्रधान मनोज कुमार आर्य, पूर्व कनिष्ट प्रमुख पवन टम्टा, पंकज पिंटू, सुनील कुमार, सन्तोष कोहली, जीवन पाण्डेय, मन्टू शाह, दीपक कुमार, चन्दू कुमार, अशोक कुमार, बब्बू कुमार, अंकित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।