एनआईटी भवन निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने चमराडा की तरफ की भूमि पर चल रहे एनआईटी के कार्य को बाधित किया। कुछ ने ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण खड़े कर दिए। ग्रामीणों ने बताया एनआईटी के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों की भागीदारी जरूरी मानते हुए रोजगार दिया जाना चाहिए। एनआईटी क्षेत्रीय संघर्ष समिति के सचिव अमित कंडारी ने कहा कि एनआईटी निर्माण केद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके निर्माण से लोगों का शिक्षा समेत समग्र विकास होगा। लेकिन कुछ लोग इतनी बड़ी विकास परियोजना के कार्य को बाधित कर रहे हैं। कार्य बाधित करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीण मुन्नी पांडे, पूर्व प्रधान देवेश्वरी भंडारी, बीना देवी, चन्द्रकला देवी ने जल्द एनआईटी का कार्य शुरू किये जाने ,स्थानीय लोगों को रोजगार देने और अतिक्रमण को हटाने की मांग की। (एजेंसी)