जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने सीएक की घोषणाओं के पूरा न होने पर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि शहर के विकास को लेकर की गई कई मुख्यमंत्री घोषणाओं का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। सीएम की घोषणाओं का पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिससे शहरवासियों में काफी नाराजगी बनी हुई है। कहा कि अब समिति आंदोलन को उग्र रूप देगी और शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर धरना दिया जाएगा।
सोमवार को सीएम की घोषणाओं को पूरा नहीं करने पर कलक्ट्रेट के पास हेमवती नंदन बहुगुणा प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द ही सीएम घोषणाएं पूरा नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने कहा कि राज्यनिर्माण के बाद पौड़ी की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पौड़ी में स्थित इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम को शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे अब उपभोक्ताओं को पाबौ व कोट से गैस की आपूर्ति करवाई जा रही है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समिति के सचिव गबर सिंह नेगी ने कहा कि शहर में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ल्वाली झील निर्माण के दावे धरातल पर नहीं उतर पाए। रांसी स्टेडियम के समीप पर्यटक आवास गृह का निर्माण अधर में है। एनसीसी एकेडमी को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर अनिता रावत, नरेश नौड़ियाल, पदमेंद्र बिष्ट, ठाकुर सिंह आदि शामिल थे।