नई टिहरी : ब्लाक मुख्यालय चंबा के सीएचसी में स्थानीय लोगों ने अस्पताल के उच्चीकरण व मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। लोगों का कहना है कि सुविधाओं के अभाव में अस्तपाल रेफर सेंटर बनकर रह गये हैं। बुधवार को चंबा सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधारीकरण की मांग को लेकर लोगों का धरना देते हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने मामले में सीएम व डीएम टिहरी सहित क्षेत्रीय विधायक, स्वास्थ्य मंत्री व सीएमओ को पत्र भेजकर मांग की है कि अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय बनाते हुए अस्पताल में खून की जांच की उच्च तकनीकी गुणवत्ता की मशीनें लगाई जाए। नियमित सर्जन की नियुक्ति, महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता, नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था की जाय। लोगों का कहना है कि सुविधाओं के अभाव में अस्पताल रेफरल सेंटर बन गय हैं। जिसके चलते लोगों को देहरादून व ऋषिकेश के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस ओर जनप्रतनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, बीडीसी मेंबर रविंद्र सिंह रावत, पकंज नकोटी, राजन सजवाण, आशीष, अमन सुयाल, अनुज सजवाण, विजय नेगी, योगेश उनियाल, शंकर रावत, शुभम, अमित, बबलू, सचिन, रोहन सिंह, बीडीसी मेंबर सुशील कुमार, सूरज, आर्यन, आयुष, अभिषेक, पंकज, बीडीसी मेंबर अनीता भंडारी, बृजेश, राहुल, विवेक आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)