विकासनगर। धर्मावाला में दशकों से स्थित होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार सुबह तहसील पर एकत्र हुए धर्मावाला पंचायत के ग्रामीणों ने आदूवाला मार्ग स्थित गांव के होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जे के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा किए जाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इसके बाद उन्होंने मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे गांव का एक परिवार उनकी पंचायत के अंतर्गत होलिका दहन होने वाले स्थल पर कब्जा कर रहा है। जिसका विरोध करने पर उक्त परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ लड़ने झगड़ने से भी पीछे नहीं हटते। बताया कि किसी भी प्रकार के कब्जे को ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि प्रशासन ने जल्द मामले में संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जे को नहीं हटवाया, तो ग्रामीण तहसील परिसर में उग्र आंदोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में ललित कुमार, सुनील, प्रेमचंद, उमेश कुमार, नरेश, शारदा, प्रवीन, रंजीता आदि शामिल रहे।