कोटद्वार-पौड़ी

श्रीनगर में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र कीर्तिनगर में कार्यरत प्रशिक्षु डॉक्टरों, एमएसडब्ल्यू, हेल्थ विजिटर द्वारा जुयालगढ़ में समुदाय के बीच डेंगू के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को डेंगू से बचाव एवं डेंगू होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
इस मौके पर टीम में शामिल डॉक्टरों ने लोगों को बताया कि बरसात का मौसम आते ही डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं। दरअसल बारिश में जगह-जगह पानी भरने की वजह से डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। कहा अगर बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी होती हैं तो तुरंत डेंगू का टेस्ट कराना चाहिए। साथ ही इससे बचाव के उपायों के बारे में भी जानना जरूरी है। कहा घर के आसपास या घर के अंदर पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। टीम में डॉ. संदीप जोशी, डॉ. सौम्या जुयाल, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. रॉकी शर्मा, डॉ. शिवानी मलासी, हिमांशु रावत, बिजेन्द्र सिंह, मीना कंडारी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!