उत्तराखण्ड में डेंगू ने पसारे पैर, 19 ग्रामीणों में पुष्टि
जयन्त प्रतिनिधि
रुड़की। गाधारौणा गांव में बुखार पीड़ित 19 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सिविल अस्पताल में एलाइजा जांच में मरीजों में डेंगू बुखार पाया गया। एक साथ इतने लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डेंगू का लार्वा नष्ट करने के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
लंढौरा क्षेत्र के गाधौराणा गांव में कई ग्रामीणों के बुखार की चपेट में आने की बात स्वास्थ्य विभाग को पता चली थी। एक ही गांव में कई लोगों के बुखार पीड़ित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 अक्तूबर को गांव का सर्वे किया था। जांच में कई ग्रामीणों को बुखार होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में बुखार पीड़ित 86 ग्रामीणों के सैंपल लिये थे। इन ग्रामीणों के सैंपल की सिविल अस्पताल की लैब में एलाइजा जांच कराई गई थी। रविवार को जांच रिपोर्ट विभाग को मिल गई। स्वास्थ्य विभाग के इंस्पेक्टर सीएम कंसवाल ने बताया कि एलाइजा जांच में 19 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है। आशाओं की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं। कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने का काम भी लगातार जारी है। सोमवार को एक टीम फिर से गांव जाएगी। जहां बुखार पीड़ितों के सैंपल लिये जाएंगे। इससे पहले भी रुड़की और आसपास क्षेत्र में डेंगू के मामले सामने आ चुके है।