डेंगू से बचाव को फॉगिंग की
नैनीताल। डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए गुरुवार को नगर के अलग-अलग स्थानों में फॉगिंग की गई। नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया नगर में पहली बार फॉगिंग की गई। कहा अधिशासी अधिकारी ईश्वर रावत और भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट का फॉगिंग कराने में सहयोग रहा। इस दौरान रामगढ़ रोड, मुख्य बाजार,रानीखेत रोड, नैनीताल रोड व भीमताल रोड में फॉगिंग की गई।