श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर में बीते गुरुवार को एसएसबी के एक जवान में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी के निर्देश पर शनिवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौतम नैथानी ने उपजिला संयुक्त अस्पताल में आपात बैठक बुलाई। बैठक में आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डॉ. नैथानी ने सभी आशाओं और एएनएम को घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन करने और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने को कहा। साथ ही बुखार के हर मरीज की डेंगू जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की लैब व ब्लड बैंक को प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पैक सेल और होल ब्लड हर समय उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है। डॉ. नैथानी ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव जवान को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह शनिवार को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया। डेंगू प्रभावित क्षेत्र की जानकारी नगर निगम को भी भेज दी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने नगर वासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी व मॉस्किटो रिपेलेंट का उपयोग करें और पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें। बैठक में मलेरिया अधिकारी इंद्रपाल सिंह, डॉ. शुभम, डॉ. दीक्षा, नर्सिंग ऑफिसर प्रवेश पैन्यूली व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। (एजेंसी)