डेंगू संक्रमण के बचाव को निगम करा रहा फॉगिंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के साथ ही अब नगर निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम में जुट गया है। डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम क्षेत्र में इन दिनों फॉगिंग
का कार्य कर रहा है। इसके साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
बरसात शुरू होते ही क्षेत्र में मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस कारण मलेरिया, डेंगू रोग फैलने का खतरा है। इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन
शहर में फॉगिंग करा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से घरों में बैठना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का
कहना है कि लंबे अंतराल से फॉगिंग नहीं की गई है। न ही डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। लोगों का कहना है कि अभी कोरोना वायरस के
कारण हमलोग सतर्कता बरत रहे हैं लेकिन सरकारी व्यवस्था का हाल इस कदर बदहाल है कि कहीं भी छिड़काव की व्यवस्था नहीं की गई है। कोरोना वायरस से
बचाव के लिए सरकार और प्रशासन घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन मच्छरों का बढ़ते प्रकोप से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से घर में
चैन से बैठना दूभर हो गया है। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नगर निगम पूरे नगर के मोहल्लों में फॉगिंग का काम करेगी। नगर निगम अब तक
जौनपुर, डिग्री कॉलेज रोड, हरेनद्र नगर, मनोहर नगर, गाड़ीघाट, देवीरोड, सिम्बलचौड़, मानपुर समेत कई मोहल्लों में फागिंग कर चुकी है। इसके साथ ही ब्लीचिंग
पाउडर, बंद पड़ी नालियों को खोलने का काम भी किया जा रहा है। इसके साथ ही नालियों को भी खोलने का काम किया जा रहा है। लोगों को कोरोना व डेंगू
संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 150 लीटर टैंक वाली नई र्फांगग मशीन को खरीदा गया है। जबकि पुरानी खराब
पड़ी मशीन को भी ठीक करा दिया गया है। सफाई निरीक्षक ने बताया कि वार्डवार पूरे नगर में फॉगिंग की जायेगी।