कोटद्वार में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, लगातार बढ़ रहे मामले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 41 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक कर रहा है।
नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेस अस्पताल की टेस्टिंग लैब में पिछले दो दिनों में 70 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 16 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। राजकीय बेस अस्पताल में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 41 के पार पहुंच चुकी है। सभी मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों करीब 50 प्रतिशत मरीज तेज बुखार, बदन दर्द के आ रहे हैं। जिन लोगोें में डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी जा रही है।