ऋषिकेश। ऋषिकेश में मौसम का मिजाज शनिवार को फिर से बदल गया। सुबह घना कोहरा होने की वजह से लोगों और स्कूली बच्चों को आवगमन में दिक्कतें उठानी पड़ीं। कम विजिबिलिटी में वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की आंख खुली, तो उन्हें आसमान से लेकर जमीन तक कोहरे की चादर में लिपटी दिखी। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे कोहरे में ठिठुरते हुए दिखे। जबकि, शहर और आसपास कम विजिबिलिटी में वाहन हाईवे और आंतरिक मार्गों पर लाइट जलाकर चलते हुए नजर आए। दस बजे बाद अचानक मौसम साफ हुआ, जिसके बाद चटख धूप खिली। कड़क धूप में लोगों को ठंडक और कोहरे से राहत मिली। शाम को फिर से आसमान में कोहरे छाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। वहीं, कोहरे की वजह से सुबह योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनें भी लेट हुई। इनमें दून और हेमकुंड एक्सप्रेस शामिल रही। उधर, शनिवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि मौसम में फेरबदल की संभावना बनी हुई है।