जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नन्हीं दुनिया भावी राष्ट्र की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रसंघ महासचिव अनुराग कंडवाल के जन्मदिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों के दांतों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध करवाई गई।
निंबूचौड़ स्थित दिया दिव्यांग संस्था में शिविर का आयोजन किया गया। क्रिएटिंग स्माइल डेंटर के सर्जन डा. वैभव बुड़ाकोटी ने दिव्यांग बच्चों के दांतों की जांच की। कहा कि हमें अपने दांतों की बेहतर देखभाल करनी चाहिए। कुछ भी खाने के बाद मुंह की सफाई करें। रात के समय सोने से पूर्व भी दांतों की सफाई अवश्य करें। कहा कि दांतों से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। नन्हीं दुनिया भावी राष्ट्र के अध्यक्ष व छात्रसंघ महासचिव अनुराग कंडवाल ने बताया कि जन्मदिन पर उन्होंने रक्तदान कर आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया। कहा कि हमें अपने जन्मदिन व अन्य समारोह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। इस मौके पर सिमरन बुडाकोटी, मेघा ध्यानी, विकलांग संस्था की अध्यक्ष कविता मालासी आदि मौजूद रहे।