28 अगस्त से होगी शुरू होगी देवरा यात्रा
रुद्रप्रयाग : केदारघाटी की 11 गांवों की मां राजराजेश्वरी तालतोली की केदारनाथ देवरा यात्रा 28 अगस्त से विधिवत शुरू होगी। मां राजराजेश्वरी की लगभग 72 गांवों के साथ ही केदारनाथ का भ्रमण 40 दिन में पूरी करेगी। 20 वर्षों के बाद होने वाली यात्रा को लेकर मंदिर समिति तैयारियों में जुट गए है। 11 गांव की मां राजराजेश्वरी मंदिर समिति तालतोली के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने बताया कि तालतोली में आगामी 28 अगस्त को मां की श्रृंगार डोली सर्वप्रथम अपने पौराणिक परम्परागत गांव चौण्डी जाएगी। इसके बाद मां राजराजेश्वरी तुलंगा, खेड़ा, भिनोली, सल्या, ल्वाणी, देवांगण, अन्द्रवाड़ी, नमोली, ल्वारा, जमलोक समेत विभिन्न गाँवों के भ्रमण करेगी। मां राजराजेश्वरी तीर्थ पुरोहितों के गाँव में प्रवेश कर नंदखोला, सिंगोली, फहली, फसालत, फलाण, लमगौण्डी होते हुए देवली, ढामस, घगोरा, मानपुर, पिठौरा, होते हुए अपनी छोटी बहिन से भेंट करने क्वांरिका माता मंदिर जाएगी। (एजेंसी)