क्रीडा विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्रीडा विभाग, पौड़ी के सहयोग से इंडोर स्टेडियम कण्डोलिया पौड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित उप क्रीडा अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा कि बिना जनसहयोग के किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं है इसलिए सभी को मिलकर इस स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता निभाकर अपने परिवेश को स्वच्छ रखकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कार्यक्रम के लक्ष्यों और उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सभी विभागों तथा संस्थाओं के सहयोग से 4.5 हजार किलो प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्रित किया गया है। बडी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा बायोडिग्रेडेबल बैगों मे एकत्रित किया गया । इंडोर स्टेडियम पौड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स को संदेश देते हुए खिलाड़ी मानसी नेगी ने कहा कि हमें स्वयं को स्वच्छ रखने के साथ ही प्रकृति की स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए इसके लिए हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाला प्लास्टिक के रैपर को इधर उधर न फेंककर एक जगह एकत्रित कर उसका निस्तारण करना चाहिए। नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों तथा राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय एथलीट्स द्वारा इंडोर स्टेडियम परिसर तथा रांसी जाने वाले पैदल मार्ग तथा सड़क के दोनों ओर से 750 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया जिसे नगर पालिका के वाहन में निस्तारण हेतु भेजा गया।
इस अवसर में जिला क्रीडा अधिकारी अरुण बनग्याल, रिकवरी एक्सपर्ट श्याम सिंह, विनोद कुकरेती, सुरेन्द्र,योगेश चन्द्र, मोहन चिंह, रेशमा पटेल, रोजी पटेल, अंशुल ढौंढियाल,राजन चैधरी, सागर मलिक, राधा, रुपा, अमित बर्थवाल, पंकज नेगी, पारस रावत तथा वर्षा नेगी आदि उपस्थित रहे।