औद्यौगिक किसान विकास मेले में आकर्षक का केन्द्र बने शिक्षा विभाग के स्टाल
चमोली। पोखरी में आयोजित हुये हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर वर्त्वाल औद्यौगिक किसान विकास मेले में शिक्षा विभाग के स्टाल आकर्षक का केन्द्र बने। स्टाल में नवाचारों का समावेश देखकर कार्य की सराहना की गई। स्टाल पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा से कुसुमलता गड़िया, राप्रावि कन्सारी, राकेश भट्ट , राइंका गोदली से धन सिंह घरिया, राप्रावि आली से विनोद कुमार सहित सभी शिक्षकों द्वारा निर्मित क्यूआर कोड से जड़ी बूटियों की जानकारी, चुम्बकीय रेल, हथेली का टेद, चुम्बकीय,प्लास्टिक बोतलों से दिवार निर्माण, सोलर कुकर रंगोली ऐपण, कठ्पुतली आदि की अनेक जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग का यह स्टाल आकर्षण का केंद्र बच्चों के लिए बना रहा। शिक्षा में विभिन्न नवाचारी प्रयोग इस स्टार में देखने के लिए क्षेत्रीय जनता की भीड़ स्टाल पर मिली। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, खंड शिक्षा अधिकारी डा़ बीसी बेवनी, प्रधानाचार्य जीएल शैलानी ने शैक्षिक उन्नयन के इन स्टालों की सराहना की।