स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नहीं मिल रहा डेथ सर्टिफिकेट
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय के पुनाड़ गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना से मौत के एक महीने से भी अधिक समय गुजरने के बाद भी पीड़ित परिवार में एक मृतक सदस्य का डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से परिवार मृत प्रमाण पत्र न मिलने से और भी दुखी है। विपत्ति के क्षण में विभागीय स्तर की नाकामी का खामियाजा परिवार का भुगतना पड़ रहा है। बीते मई माह के प्रथम सप्ताह में रुद्रप्रयाग के पुनाड़ गांव निवासी जयप्रकाश सेमवाल में कोरोना के लक्षण को देखते हुए परिवार द्वारा उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया जबकि बीमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गम्भीर सांस की दिक्कत के बावजूद भी मृतक का न तो जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और न बेस अस्पताल में आरटीपीसीर टेस्ट किया गया। जिला चिकित्सालय में महज एंटीजन टेस्ट लेकर बेस रैफर किया गया। इसी घटना के एक दिन बाद जयप्रकाश सेमवाल के बड़े भाई सचिदानंद सेमवाल जो श्रीनगर बेस में ही कोरोना के चलते आईसीयू में भर्ती थे, उनका भी निधन हो गया। घर में एक साथ दो मौत होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों का सैम्पल नहीं लिया और जब मीडिया ने इस सवाल को उठाया तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और परिवार के सैम्पल लिए। इसमें मृतक जयप्रकाश की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इधर, श्रीनगर में मृतक जयप्रकाश सेमवाल का कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के छोटे भाई विनोद सेमवाल ने बताया कि कोरोना के लक्षण के चलते अस्पताल में उपचार के लिए लाने के बाद आरटीपीसीर टेस्ट नहीं किया गया। जबकि श्रीनगर में कोविड प्रोटोकॉल में अंतिम संस्कार करने के बाद भी उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर और जिला चिकित्सालय द्वारा डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया जा रहा है। जबकि दूसरे भाई का श्रीनगर बेस अस्पताल से कोविड से डेथ का सर्टिफिकेट जारी हो गया है। इधर सीएमएस डॉ मनोज बडोनी ने बताया कि मरीज कोरोना सस्पेक्टेड थे, और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में बेस अस्पताल में भी वार्ता की गई। डेथ सर्टिफिकेट बेस से ही जारी किया जाएगा। वहीं सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि इस मामले में संबंधित डॉक्टर और सीएमएस से वार्ता की गई है। सभी पहलुओं को देखते हुए मामले पर कार्रवाई की जाएगी।