पौड़ी की सड़कों को संवारने में जुटा उद्यान विभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उद्यान विभाग पौड़ी की सडकों को खूबसूरत व आकर्षक बनाने में जुट गया है। जिसके लिए विभाग की ओर से कंडोलिया से टेका मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम पौध का रोपण कराया जा रहा है। अब तक के डेढ़ सौ से अधिक पौध का रोपण किया जा चुका है और करीब 500 पौध को इन सड़कों पर लगाया जाना है। जिससे यह सड़कें पर्यटन के लिहाज से आकर्षित बन सके।
पौड़ी शहर को पर्यटन के नक्शे पर चमकाने की कवायद में जनपद का उद्यान विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आगे आया है। जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पौड़ी की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षित वृक्षों की पौध का रोपण करवाया जा रहा है। कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर मार्ग पर 5 किलोमीटर तक विभिन्न प्रजातियों की 500 पौध को लगाया जाना है। अब तक डेढ़ सौ पौध को लगाया जा चुका है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को 50 और पौध को लगाया जा रहा है। आने वाले समय में 5 किलोमीटर की सड़क को पूरी तरह से वृक्षों के रोपण से पूरा कर लिया जाएगा। डीएचओ नरेंद्र ने बताया कि इन पौध के रोपण का मुख्य उद्देश्य है कि इन सड़कों को पर्यटन के दृष्टिकोण से सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके। साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध और सुरक्षित रह सके।