भेषज और उद्यान विभाग ने दिया किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण
चम्पावत। लोहाघाट के बांकू द्गिालीचौड़ में भेषज संघ और उद्यान विभाग ने किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जिला भेषज समन्वयक देव सिंह ने प्रशिक्षण में किसानों को तेजपात, रीठा, बड़ी इलायची, कपूर कचरी, समेवा, वच आदि औषधीय प्रजाति के पौधों की व्यापक रूप खेती करने पर बताया। उन्होंने कहा कि किसान जड़ी-बूटी की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपनी आय में वृद्घि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बांकू में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के अर्न्तगत तेजपात पौध निशुल्क रूप से दिया जाएगा। ग्राम प्रधान रविशंकर जोशी ने किसानों को अधिक से अधिक जड़ी-बूटी की खेती किये जाने पर जोर दिया गया। पांरपरिक वैद्य लीलाधर जोशी ने स्थानीय स्तर पर उगायी जा रही जड़ी-बूटी प्रजातियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में वर्गीकरण पर्यवेक्षक अक्षय सरीन, संघ के के खीमानन्द भट्ट, भगवत साह आदि मौजूद रहे।