राजस्व विभाग ने गधेरे में बनी झील का किया निरीक्षण
चमोली। नारायणबगड़ विकास खण्ड के अन्तर्गत गढ़कोट एवं अंगोठ गांव के मध्य बहने वाले गढनी गधेरे में भूस्खलन के कारण मलबा आ जाने से पानी का बहाव पूर्णरूप से सुचारु न होने के कारण गधेरे में पानी जमा हो गया। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा राजस्व विभाग को अवगत कराया गया जिस पर तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव के निर्देशानुसार राजस्व उपनिरिक्षक विनोद कुमार द्वारा मौके का जाकर निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि विगत शुक्रवार का ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रधान बीना देवी द्वारा गधेरे में भूस्खलन के कारण झील बनने से गढ़कोट एवं अंगोठ गांव को खतरा एवं कृषि भूमि के नष्ट होने की बात कही गयी। जिसका संज्ञान लेते हुए तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव द्वारा उपराजस्व निरीक्षक व राजस्व टीम को मौके पर भेजा। तहसीलदार नारायणबगड़ सुरेन्द्र सिंह देव ने बताया कि विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण गधेरे के दोनों ओर भूकटाव होने से मलबा गधेरे में आ गया । जबकि गधेरा संकरा होने के कारण पानी जमा हो गया वहीं पानी की लगातार निकासी होने के कारण गांवों को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। गांव के नीचे हो रहे भूस्खलन को जांच रिपोर्ट आने के उपरांन्त सिंचाई विभाग को चैक डैम और बाढ़ रोधी रोकधाम हेतु कार्य करने को अवगत कराया जायेगा।