मानसून से पहले विभाग आपदा प्रबंधन की तैयरियां करें
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आगामी मानसून सीजन को देखते हुए अंतरविभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने सभी तहसीलों एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष तत्काल खोलते हुए इन्हें क्रियाशील करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी आवंटित किए गए सेटेलाइट फोन की जांच कर इनका संचालन शुरू करें। डीएम ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए आपदा कंट्रोल रूम नंबर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाएं। उपजिलाधिकारियों से भूस्खलन वाले क्षेत्रों का चिह्नीकरण करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा। ओखलकांडा, कुश्याकुटौली, मुक्तेश्वर आदि स्थानों पर बिजली की आपूर्ति, आस्का टावर लाइट एवं सर्च लाइटों की एडवांस व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चोरगलिया, रामनगर आदि क्षेत्रों पर लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांप, कुत्ते, बंदर के काटने पर प्रयोग होने वाले एंटी वैनम व एंटी रेबीज इंजेक्शन की आपूर्ति समय रहते करवाएं। लोनिवि को जेसीबी तय स्थानों पर तैनात करने, खाद्य आपूर्ति विभाग को मानसून सीजन को देखते हुए खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल आदि का भंडारण करने को कहा। बैठक में आईटीबीपी के कमांडर तिलक राज, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सीएमओ ड। भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, योगेश सिंह मेहरा, रेखा कोहली, आईटीबी धरमवीर यादव, तहसीलदार संजय कुमार, मनीषा बिष्ट, तान्या रजवार, अधिशासी अभियंता लोनिवि रविन्द्र कुमार, संजीव राठी, कुमाऊं रेजिमेंट सूबेदार गजेंद्र सिंह, डोगरा रेजिमेंट सूबेदार परमा राम आदि उपस्थित रहे।