शिक्षकों की वेतन विसंगतिया दूर करे विभाग
काशीपुर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। साथ ही एबीओ को संबोधित आठ सूत्रीय मांगों का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। शनिवार को बीआरसी में संघ अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने एबीओ को संबोधित ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महबूब अली को सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि बीते दिनों हुई ब्लक कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों और छात्र समस्याों पर प्रस्ताव आए थे। कहा कि बीती 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का अवशेष देयक का निस्तारण शीघ्र कराया जाए। बीते पांच वर्ष की आयकर कटौती शिक्षकों के वेतन से करने के बाद अभी तक आयकर विभाग को स्थानांतरित नहीं की गयी है। इसे जल्द ही भेजा जाए। वर्तमान सत्र में जिन अध्यापकों की आयकर कटौती नहीं हुई है। उनकी कटौती कराई जाए। शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर करने, शिक्षकों के कालातीत चयन, प्रोन्नत वेतन अवशेष देयकों का भुगतान कराने, पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों की जीपीएफ बुक अपडेट कराने आदि की मांग की । मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने समस्याओं का जल्द ही समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। यहां राजपाल सिंह ,तीर्थ देव , मो़ हनीफ, रवि चौहान, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।