दस से कम छात्रों वाले स्कूलों को लेकर विभाग चिंतित
बागेश्वर। दस से कम छात्रों वाले स्कूलों को लेकर विभाग चिंतित है। अपर सचिव शिक्षा ने जिले से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विभाग कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में मर्ज कर सकता है, हालांकि सरकार स्तर पर अंतिम निर्णय होगा, लेकिन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।