विकास कार्यों की जांच को पहुंची विभागीय टीम
-डावड़ा खड्ड में मनरेगा से निर्मित तार जाल, सुरक्षा दीवारों सहित 11 योजनाओं की जांच की
विकासनगर। ग्राम पंचायत मंडोली में 2014 से 18 के बीच हुए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत पर विभागीय टीम ने जांच की। टीम ने स्थलीय निरीक्षण के साथ ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों से जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। शनिवार को खंड विकास अधिकारी कालसी के निर्देशानुसार उद्यान विभाग के एडीओ खीमचंद जोशी और डीपीओ अभिनव कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर डावड़ा खड्ड में मनरेगा से निर्मित तार जाल, सुरक्षा दीवारों सहित 11 योजनाओं की जांच की। जांच अधिकारी एडीओ उद्यान खीमचंद जोशी ने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। अभी मात्र 11 योजनाओं की जांच की जा सकी है। अन्य कार्यों की जांच के लिए ग्रामीणों के साथ समय निर्धारित किया जाएगा। जिसकी पूर्व सूचना ग्रामीणों को दी जाएगी। बताया कि जल्द ही टीम अन्य कार्यों की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी। इस मौके पर जेई मनरेगा पवन जोशी, सुमित चौहान, स्वराज सिंह, अतर सिंह चौहान, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।