उपचुनाव को आरओ व एआरओ की हुई तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव में जिला निर्वाचन विभाग ने आरओ व एआरओ की तैनाती कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने 15 आरओ व 15 एआरओ की नियुक्ति का आदेश जारी किया। उन्होंने सभी आरओ व एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
पौड़ी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में आरओ व एआरओ की तैनाती हो गई है। विकास खंड कोट में दिनेश प्रसाद बडोनी को आरओ, अजय बिजल्वाण एआरओ, बीरोंखाल में चंद्र प्रकाश बलूनी आरओ, सुनील कोटनाला को एआरओ, पोखड़ा ब्लाक में ओम प्रकाश रावत आरओ, भूपेंद्र एआरओ, यमकेश्वर में दृष्टि आनंद आरओ, दिनेश रावत एआरओ, दुगड्डा में महिधर प्रसाद भट्ट आरओ, ज्योतिष चंद्र चंदोला एआरओ, नैनीडांडा जशोधर प्रसाद डोभाल आरओ, सुरेश राम एआरओ बनाए गए हैं। विकास खंड पाबौ में तेग सिंह रावत आरओ, मदनमोहन पहाड़ी एआरओ, थलीसैण ब्लाक में रोशन लाल आरओ, रविशंकर नेगी एआरओ, एकेश्वर में योगेंद्र सिंह नेगी आरओ, प्रदीप सुंदरियाल एआरओ, जयहरीखाल में रवि कुमार सैनी को आरओ, अनूप भंडारी को एआरओ, द्वारीखाल में जयकृत बिष्ट को आरओ, जयदीप सिंह एआरओ, कल्जीखाल में धनेश्वर प्रसाद आर्य आरओ, अर्चना काला एआरओ, रिखणीखाल में नरेंद्र चंद्र सुयाल आरओ, प्रदीप गुसांई, खिर्सू में दिनेश चंद्र पंत आरओ, कुंदन पुंडीर एआरओ, ब्लाक पौड़ी में शिव सिंह भंडारी आरओ व मदन लाल राणा को एआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने समस्त आरओ-एआरओ को निर्वाचन कार्य निष्पक्षता के साथ संपादित किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।