जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कस यूनियन की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सभी चालक, परिचालक व खलासियों की सदस्यता शुल्क व बीमा राशि एक जनवरी से 31 जनवरी तक यूनियन कार्यालय में जमा हो जानी चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों से सदस्यता शुल्क व बीमा राशि निर्धारित समय पर जमा करवाने का आग्रह किया। कहा कि यूनियन हमेशा से ही चालक, परिचालक व खलासियों के हितों के लिए काम करती रहेगी। जिसके लिए सभी लोगों का सहयोगी जरूरी है। इस मौके पर यूनियन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।