रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने किया निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण
काशीपुर। निर्माणाधीन आरओबी का रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिल सपरे ने निरीक्षण किया। इस दौरान आरओबी का कार्य कब तक पूरा होगा, इसे लेकर कार्यदायी संस्था और रेलवे विभाग के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके। हालांकि उन्होंने अगस्त के अंत तक इस कार्य को पूरा कर लेने का भरोसा दिलाया है। रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिल सपरे ने शुक्रवार को बाजपुर रोड स्थित आरओबी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आरओबी पर बैरिंग रखने के बाद बैल्डिंग का कार्य किए जाए। बैरिंग कार्य और बैल्डिंग कार्य के बाद कार्यदायी संस्था कार्य करेगी। कुछ दिन बाद रेलवे के अभियंताओं की टीम आरओबी का निरीक्षण करेंगी। इस कार्य में करीब डेढ़ माह का समय लग सकता है। दीपक बिल्डर्स के सीनियर अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आरओबी के कार्य में देरी का मुख्य कारण विभागों में आपसी सामंजस्य नहीं होना है। विद्युत विभाग की ओर से पोल शिफ्टिंग में करीब डेढ़ साल की देरी से यह प्रोजेक्ट लटका रहा। बीएसएनएल ने लाइन हटवाने में काफी समय लगाया। वहां दीपक विल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जीएस मथारु, एनएच के जेई सुमित वर्मा ,गुरविंदर चंडोक आदि रहे।