भारत-चीन पेट्रोलिंग पर बोले उप नौसेना प्रमुख आसान नहीं होता इस तरह के समझौतों पर पहुंचना

Spread the love

नई दिल्ली। नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नौसेना यह जानकर खुश है कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग करने के समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर इस तरह के समझौतों पर पहुंचना आसान नहीं है। इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्दिवेदी ने भी इस मुद्दे पर पहली बार अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि इस पूरी कवायद का उद्देश्य एक शांतिपूर्ण हल निकालना है, ताकी बॉर्डर पर भरोसा और स्थिरता बनी रहे। भारतीय नौसेना की तरफ यह आधिकारिक टिप्पणी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आई है, जिसमें पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त को लेकर भारत और चीन के बीच समझौता हो गया है। मंगलवार को नई दिल्ली के कोटा हाउस में आयोजित दो दिवसीय सेमीनार ‘स्वावलंबन 2024’ की तीसरे संस्करण में बोलते हुए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वीएडएम कृष्णा स्वामीनाथन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों में किसी भी तरह के समझौते पर पहुंचना आसान नहीं होता है। यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें विचार होते हैं, धारणाएं होती हैं, भावनात्मक मुद्दे होते हैं।
भूमि संबंधी मुद्दे होते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी विचार होते हैं। इसलिए, एक समय में आप राष्ट्रीय चेतना के कई तत्वों पर विचार करते हैं। आप जाते हैं और बात करते हैं, समझौता करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *