उप प्रधान और उनके समर्थकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

Spread the love

रुड़की। कांग्रेस जिला प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण ने कहा कि भाजपा में किसी वर्ग के अधिकार सुरक्षित नहीं है। किसान, जवान और छोटे कारोबारी को सरकार ने खत्म कर दिया है। आज देश और संविधान दोनों खतरे में है, जिन्हें बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। कार्यक्रम में इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने ढंडेरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर आवेदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने की। ढंडेरा में लक्सर रोड पर मंगलवार देर शाम कांग्रेस नेताओं की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। शूरवीर सजवाण ने संसद में बाबा साहेब को लेकर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की। कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस कतई सहन नहीं करेगी। कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आज सभी वर्ग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं। जनपद हरिद्वार में निकाय चुनाव में कांग्रेस सभी निकायों में जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *