देशभक्ति गीत व कविता पाठ में शीतल और कोमल अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में अमृत महोत्सव के तहत भाषण, देशभक्ति गीत व कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य डा. रेनुरानी बंसल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार से ज्यादा प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पूजा भारती प्रथम, सुषमा नेगी द्वितीय व नीलम तृतीय स्थान पर रही। देशभक्ति गीत व कविता पाठ में शीतल एवं कोमल प्रथम, संगीता व प्रियंका द्वितीय, सुषमा नेगी व पिंकी नेगी तृतीय रही। वहीं वर्ष 1930 से 1945 में प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में गांधी टीम की प्रियंका रावत, शोभा व नीलम प्रथम, नेहरु टीम की प्रियंका, पूजा व पिंकी द्वितीय व आजाद टीम के विक्की शाह, भगत सिंह व देवेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन विकास राणा ने किया। इस अवसर पर हिमानी नेगी, संजीव कुमार, अविनाश मिश्रा, डा. उमा आर्य, मानवेंद्र प्रताप, शिवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।