देश की अखंडता/एकता को बनाये रखने में वीर जवानों की भूमिका अहम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बुधवार को विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चैक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में भारत-पाक युद्ध 1971 में शहीद हुए वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को बनाये रखने में सेना के वीर जवानों की भूमिका सर्वाधिक अहम है।
जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था। इस पराजय के बाद पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी जीत पर सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद रखने के लिए 16 दिसम्बर को हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वीर सैनानियों के कारण ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमे से जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 वीर शहीद सैनिक शामिल थे। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, उपजिलाधिकारी सदर एसएस राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसडी नौटियाल, कैप्टन एमएस बिष्ट, महावीर सिंह, सुंदर सिंह, सूबेदार महावीर सहित अन्य अधिकारी पूर्व सैनिक एवं एनसीसी केडेट्स उपस्थित रहे।