देश में 13 या 14 जनवरी से शुरू हो सकता है टीकाकरण
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 2़5 लाख से भी कम रह गए हैं। देश में कोरोना वैक्सीन की चर्चाएं भी तेज हैं। ऐसे में डीसीजीआई ने दो वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने तीन जनवरी को कोविशील्ड और कोवाक्सिन को मंजूरी दी थी। वहीं, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन को आपातकालीन स्वीति मिलने के 10 दिन के भीतर ही टीकाकरण शुरू होगा। और एक टीकाकरण टीम में 5 सदस्य होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि 13 या 14 जनवरी तक देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो सकता है।
कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में स्थित ळडैक् नामक 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं और देश में ऐसे 37 वैक्सीन स्टोर हैं। वे टीकों को थोक में इकठ्ठा करेंगे और फिर आगे वितरित किए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश के 4 बड़े डिपो में निर्माता वैक्सीन पहुंचाते हैं। वहां से स्टेट वैक्सीन स्टोर तक इसे पहुंचाया जाता है, जो 37 हैं। वैक्सीन को आगे पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की होती है। यहां से रेफ्रिजरेटेड वाहन या अन्य साधनों के माध्यम से जिलों और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाई जाती है।
उन्होंने कहा कि भारत के पास वैक्सीन डिलिवरी की निगरानी के लिए डिजिटल मनिटरिंग सिस्टम हैं। यह पिथले 10 साल है मौजूद है। लेकिन अब कोरोना वैक्सीन के लिए इसमें कुछ और चीजें जोड़ी गई हैं। वैक्सीन की जगहों पर तापमान मापने के यंत्र होगा। हमने ड्राई रन के लिये 125 जिलों में 286 सेशंस साइट्स तैयार की हैं।
देश में कोरोना के मामले देखें तो लगातार 11 दिनों से 300 कम मरीजों की मौत हो रही है। पजिटिविटी रेट 1़97 फीसद रह गई है। कुल ऐक्टिव मामलों का 43़96 फीसदी अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में है, जबकि 56़04 फीसदी होम आइसोलेशन में है।