देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम
नई दिल्ली, एजेन्सी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्युदर 2.82% है जो कि दुनिया में सबसे कम है वहीं अबतक 95,527 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 48.07% है। यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरना वायरस संक्रमण से जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें 73 फीसदी मौतें ऐसी हुई हैं जिन्हें पहले से ही कोई अन्य बीमारी भी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 रोगी ठीक हुए, अब तक 95,527 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोगों की ठीक होने की दर 48.07 प्रतिशत है। ऐसे 14 देशों में कोरोना वायरस से 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं जिनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है।
आईसीएमआर की ओर से यह बताया गया कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख सैम्पल्स टेस्ट किये जा रहे हैं, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं।