देश सेवा व लक्ष्य हासिल करने के लिए किया प्रेरित
उत्तरकाशी। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कमांडर हेमंत कुमार ने धनारी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ मेल मिलाप कार्यक्रम के तहत पिपली धनारी में एक बैठक आयोजित की। जहां कमांडर ने राइंका इंटर कालेज के छात्रों व शिक्षकों को देश सेवा व अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं देश से जुड़े पहलुओं से छात्र-छात्रओं को रूबरू करवाया। सोमवार को पिपली धनारी में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुये कमांडर हेमन्त वर्मा ने बताया कि माह दिसंबर 2020 उत्तराखंड सरकार द्वारा गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है द्य उन्होंने कहा कि उन बहादुर सैनिकों को जिन्होंने 1971 भारत – पाक युद्ध में अपनी जान की आहुति दी थी एवं बंग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की उनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी द्य वीर अमर जवान सैनिकों का अदम्य पराक्रम देश सेवा में सर्वोच्च स्थान रखती है द्य उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले 08 पूर्व सैनिकों एवं 04 सैनिक विधवाओं को उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया।