सड़कों पर प्रतिदिन बढ़ती जा रही गोवंश की संख्या
शहर में आए दिन राहगिरों को चोटिल कर रहे गोवंश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़कों पर घूमने वाले गोवंशों को गौशाला में शिफ्ट करने के लिए नगर निगम शहर में अभियान चलाने की बात कह रहा है। लेकिन, फिर भी सड़कों पर गोवंशों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। नतीजा बीच सड़कों पर घूम रहे गोवंश आमजन के लिए मुसीबत बन रहे हैं। सड़क के बीच बैठे झुंड़ के कारण यातायात व्यवस्था भी बेपटरी होती जा रही है।
सड़क पर घूमने वाले गोवंशों के संरक्षण को लेकर निगम अभियान चलाने के दावे कर रहा है। गोवंशों को पकड़कर उन्हें गोशाला में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। लेकिन, सच्चाई यह है कि पिछले दो माह में भाबर व बाजार की सड़कों पर गोवंशों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पूरे दिन सड़क पर घूमने वाले इन गोवंशों से हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। दो दिन पूर्व भाबर क्षेत्र में गोवंश ने एक राहगीर पर हमला कर दिया था। जिसे क्षेत्र के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। वहीं, पटेल मार्ग में भी गोवंश ने एक स्कूटी सवार पर हमला कर दिया था। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कार्रवाई हो तो सुधरे स्थिति
सड़क पर गोवंश छोड़ने वालों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवई की जाती है। लेकिन, नगर निगम व पुलिस, प्रशासन कार्रवाई को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। नतीजा, कई गो पालक दूध न देने वाले अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ देते हैं। पूर्व में कई सामाजिक संगठन ऐसे लोगों को चिह्रित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग उठा चुके हैं। लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं। रात के अंधेरे में गोवंश काश्तकारों के खेतों में घुसकर उनकी फसल को भी बर्बाद कर दते हैं।