जब आतंकियों की धमकी के बावजूद पीएम मोदी ने बिना सुरक्षा के लाल चौक पर फहराया था तिरंगा, संसद में सुनाया किस्सा
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराए जाने से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो हाल में जम्मू-कश्मीर घूम कर आए हैं वो भी अब देख सकते हैं कि कितनी आन-बान-शान से घूम सकते हैं।
पिछली शताब्दी में मैं भी यात्रा लेकर कश्मीर गया था और आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि कौन है ऐसा, जिसने मां का दूध पिया है, जो लाल चौक पर तिरंगा लहराएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने उस वर्ष 23 जनवरी को ऐलान किया था कि 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक आऊंगा, बिना सुरक्षा और बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और तिरंगा लहराऊंगा। उस वक्त जब मैंने तिरंगा फहराया तो मीडियाकर्मी सवाल पूछने लगे आम तौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को जब भारत का तिरंगा लहराता है तो भारत के बारूद सलामी देते हैं। इस पर मैंने कहा था कि दुश्मन देश का बारूद भी सलामी दे रहा है, बम फोड़ रहा है, गोलियां चला रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज शांति आई है। आप सैकड़ों की तादाद में आराम से जा सकते हैं। पर्यटन की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर ने सारे रिकर्ड तोड़े हैं और वहां पर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। वहां पर हर घर तिरंगा का सफल कार्यक्रम हुआ।