कड़ी मेहनत से हासिल की जा सकती है मंजिल : नौटियाल
राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज हिंवालीधार में प्रतिभावान छात्रों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी।
आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डा. शिवचरण नौटियाल, रेजीडेंट मेडिकल आफिसर डा. मीनाक्षी, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. शिवचरण नौटियाल ने कहा कि यदि कड़ी मेहनत, लगन व लक्ष्य को प्राप्त करने का जनून हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रह सकती। मेहनत व लगन के आगे कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इसलिए विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। थानाध्यक्ष पौठाणी सुनील रावत ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया। कहा कि किसी भी तरह की अपराधिक घटना होने पर उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने या कोतवाली में दें। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आनन्द रावत ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने के लिए विद्यालय में नौतिक मूल्यों की शिक्षा देने के साथ ही हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र व भोजन मंत्र अनिवार्य करवाने की बात कही। कहा कि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए भी कार्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव चौहान, नवीन गुसाईं, अनूप नेगी, सुरेश नौटियाल, विनोद गुसाईं, अंकित कुमार, राहुल नौटियाल आदि मौजूद रहे।