चमोली : चमोली पुलिस ने गुरुवार को भांग की खेती के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि भेंटी के भिरतोली और पठेली तोक में कुछ लोगों द्वारा गुप्त रूप से अवैध भांग की खेती की जा रही है। पुलिस ने बताया सूचना पर उनि मनोज भट्ट के नेतृत्व में 12 सदस्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खेतों में खड़ी भांग की फसल को मौके पर ही नष्ट कर दिया। (एजेंसी)