एनएसएस स्वयंसेवियों को नागरिक अधिकारों के बारे में दी विस्तृत जानकारी
अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बनोलिया में जारी है। शिविरार्थियों ने तल्ला व मल्ला बनोलिया में नशा जागरूकता रैली का निकाल नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। जन संपर्क के माध्यम से भी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवियों ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति व्यक्ति विशेष सहित पूरे समाज के लिए हानिकारक है। बौद्घिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे एडवोकेट राजकुमार पांडे ने शिविरार्थियों को नागरिक अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि अधिकारों की जानकारी से नागरिक स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक को अपने अधिकारों के बारे में पूरी तरह जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी ड़क कमला ने भी स्वयंसेवी छात्राओं से अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ड़ पारुल भारद्वाज ने किया। शिविर में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के साथ रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की भी धूम मची है।