अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (स्थानीय निकाय) सी़एस मर्तोलिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना अनुसार नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु दिनंक 02 नवम्बर, 2023 से 02 फरवरी, 2024 तक सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी (सदर) अल्मोड़ा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सदर को नामित किया गया है। नगर पालिका परिषद चिलियानौला, रानीखेत के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारीध्संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार रानीखेत को नामित किया गया है। नगर पंचायत द्वाराहाट के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी द्वाराहाट एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार द्वाराहाट को नामित किया गया है। नगर पंचायत भिकियासैंण के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी भिकियासैंण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार भिकियासैंण को नामित किया गया है। नगर पंचायत चौखुटिया के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिलाधिकारी द्वाराहाट एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार चौखुटिया को नामित किया गया है।