मॉनसून के दृष्टिगत डेंगू, मलेरिया रोकथाम हेतु सीडीओ ने दिए दिशा-निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जनपद चमोली में आगामी महीनों में वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, की रोकथाम एवं नियंत्रण पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में जनपद के सभी चिकित्सालयों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में समस्त डेंगू/मलेरिया संबंधित औषधियां, मछरदानी, जांच किट एवं अन्य सामग्रियों का समयान्तर्गत व्यवस्था कर लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू लार्वा के पनपने के स्थान को चिन्हित कर नष्ट करें एवं जन समुदाय में वृहद प्रचार-प्रसार करें। कहा कि संबंधित अधिकारी ब्लॉक स्तर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कार्यवाही करें। बैठक में डॉ. अभिषेक गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के 9 विकासखंड के चिकित्सालयों में 25 आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है, डेंगू की जांच की कंफर्मेटरी टेस्ट हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एक एलाईजा जांच मशीन स्थापित की गई है। साथ ही जनपद के समस्त विकासखंडो में डेंगू की रोकथाम हेतु आवश्यक औषधि एवं जांच हेतु रैपिड जांच किट है जो सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी विकासखंडो को दिशा निर्देश दिये कि आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारण के दृष्टिगत अभी से समयान्तर्गत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक, चिकित्सा अधिकारी वैभव कृष्ण एवं विभिन्न विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।