महाविद्यालय में हुआ देव भूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उच्च शिक्षा में युवाओं को उद्यमिता कौशल के प्रति प्रेरित करने हेतु राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में देव भूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित किया गया हैं।
देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा विगत शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उद्यमिता विकास करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मंगलवार को महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विनय देवलाल ने बताया कि महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. उषा सिंह ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बताया कि महाविद्यालय के उद्यमिता केंद्र के अंतर्गत विगत सत्र में कार्यशालाओं व गतिविधियों के अतिरिक्त दो दिवसीय बूट कैंप तथा बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने उद्यमिता विकास की इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग की इस पहल व प्राध्यापकों के प्रशिक्षण को सराहनीय कदम बताया। उधर, रिखणीखाल स्थित राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र खोलने की कवायद आरंभ हो गई है। इस संबध में अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. महेश आर्य ने मंगलवार को छात्रों को बताया कि इस योजना के तहत अब महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खोला जायेगा। केंद्र में महाविद्यालय के छात्रों सहित ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 18 से 45 वर्ष के युवाओं व वयस्कों को उद्यमिता व स्वरोजगार हेतु जागरूक किया जाएगा।