रुद्रप्रयाग : कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग से कार्तिक स्वामी मंदिर में 4 नवम्बर बैकुंठ चतुर्थदशी पर देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। देव दीपावली को लेकर समिति ने मंदिर को सजाने का कार्य शुरू दिया है। मंदिर में स्थानीय कीर्तन मंडलियां की ओर से रात्रि जागरण होगा जबकि 5 नवम्बर को पूजा अर्चना, हवन व जलाभिषेक के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के 362 गांवों के आराध्य देव भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में कर्तिक पूर्णिमा 4 नवम्बर रात्रि को देव दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर में भगवान कार्तिक की रात्रि को विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। रात्रि में चार पहर की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। रात्रि को मंदिर को चारों ओर से दीपकों की रोशनी से जगमग किया जाएगा। क्षेत्र की पोगठा, सारी ग्वांस, बाडव, जहंगी, तडाग, उर्खोली समेत कई गांवों से कीर्तन मंडलियां अपने कीर्तन-भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा नि:संतान दंपति रात्रि में खड़ा दीपक लेकर बड़ी संख्या में व्रत करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। 5 नवम्बर को पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के बाद देव दीपावली का समापन किया जाएगा। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली मनाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। (एजेंसी)